जहानाबाद, मई 3 -- पुलिस को देखकर बदमाशों ने ऑटो लेकर नहर में कूदा फतुआ स्टेशन से रिजर्व कर आए बदमाशों ने ऑटो चालक का हाथ- पैर बांधकर गड्ढे में फेंका हुलासगंज, निज संवाददाता। फतुहा स्टेशन से रिजर्व कर टेम्पु को मुरगांव लाकर चालक को हाथ- पैर बांध सड़क के नीचे गढ़े में फेंककर बदमाश टेम्पु लेकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार घंटे के अंतराल में नाटकीय ढंग से टेम्पु को बरामद कर लिया है। टेम्पु में सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की शाम में फतुहा स्टेशन पर पांच युवकों के द्वारा एक टेंपो को हुलासगंज थाना अंतर्गत मुरगांव के लिए रिजर्व किया गया था। चालक पप्पू सिंह ने बताया कि रिजर्व करने के बाद सभी को लेकर रात करीब 8 बजे मुरगांव पहुंच गए। लेकिन यहां पहुंचने पर एक...