जहानाबाद, सितम्बर 24 -- एसटीएफ की टीम ने नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना के महरो गोरैया से किया गिरफ्तार - पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर से पकड़ा हुलासगंज, निज संवाददाता ऑटो लूट कांड का मुख्य अभियुक्त विजय कुमार को एसटीएफ की टीम ने उसके पैतृक गांव महरो गोरैया थाना इस्लामपुर नालंदा से मंगलवार की रात पकड़ कर हुलासगंज पुलिस को सौंप दिया है। गौरतलब है कि हुलासगंज- जहानाबाद पथ में नरमा गांव के पास रात में जहानाबाद से लौट रहे एक टेम्पो चालक को मार पीट कर हथियार के बल पर टेम्पो लेकर फरार हो गया था। इस घटना में चार लोग शामिल थे। हालांकि हुलासगंज पुलिस की तत्परता से एक घंटे के अंदर लूट में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा टेम्पो भी बरामद कर लिया गया था। इस कांड का मुख्य सरगना विजय कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर था जिसे बीती रात गिरफ्तार क...