बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में अब ऑटो रिक्शा से शराब की बिक्री हो रही है। इसका खुलासा लोहियानगर थाना की पुलिस ने की है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोहियानगर थाना के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप ऑटो रिक्शा से शराब की बिक्री हो रही है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम छापेमारी करने पर ऑटो रिक्शा चालक शंकर सहनी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान ऑटो रिक्शा के अंदर छुपाकर कर रखी गयी नौ लीटर देसी शराब बरामद की गयी। साथ ही एक मोबाइल को जब्त किया गया। पलिस हत्थे चढ़ा चालक धंधेबाज भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव व वर्तमान में सिंघौल थाना क्षेत्र के चांदवारा गांव में रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...