देहरादून, सितम्बर 7 -- फोटो देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता दून ऑटो-रिक्शा यूनियन से जुड़े ऑटो मालिक और चालकों ने हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय बचाने की शपथ ली। रविवार को रेसकोर्स में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के इंद्रजीत कुकरेजा ने शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने सभी ऑटो-रिक्शा संचालकों से हिमालय बचाने के लिए आगे आने का अपील की। उन्होंने कहा कि हिमालय हम छोटे-छोटे प्रयासों से बचा सकत हैं। अपनी गाड़ियों में कूड़ादान रखकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर हिमालय का संरक्षण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...