मुरादाबाद, जुलाई 13 -- थाना प्रभारी शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर रोहतास यादव मोहल्ला जयंतीपुर रोड बगिया वाला मुरादाबाद ने बताया की 12 जुलाई की रात को 1:00 बजे वह रेलवे स्टेशन से दो सवारी को बैठाकर भोजपुर ले जा रहा था। रास्ते में सिरसवा दोराहा से आगे वह ऑटो खड़ा करके पेशाब करने लगा। इस समय ऑटो रिक्शा में बैठे दो अज्ञात व्यक्ति ऑटो रिक्शा चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो रिक्शा मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जयसिंह पुत्र विजय सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी कोतवाली देहात बुलंदशहर तथा समद पुत्र इमरान निवासी काशीराम कॉलोनी थाना मझोला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से एक ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...