अमरोहा, अगस्त 5 -- ऑटो रिक्शा में छूटे बैग से जेवरात गायब कर लिए गए। मामले में ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उत्तराखंड के जिला काशीपुर के टांडा थाना क्षेत्र की कवि नगर कॉलोनी निवासी निकिता राठी बीती दो अगस्त की रात अपने देवर प्रशांक के साथ किसी काम से मुरादाबाद आई थीं। रेलवे स्टेशन से चौधरपुर जाने के लिए दोनों ऑटो रिक्शा में सवार हो गए थे। चौधरपुर में उतरने के बाद प्रशांक ने किराए के 150 रुपये चालक के नंबर पर पेटीएम किए थे। एफआईआर के मुताबिक जल्दबाजी में निकिता का बैग ऑटो में पिछली सीट पर छूट गया, जिसकी जानकारी घर पहुंचने पर हुई। प्रशांक ने जब पेटीएम वाले नंबर पर कॉल की तो ऑटो चालक थाना सिविल लाइन के मोहल्ला चक्कर की मिलक निवासी मुस्तफा खान निकला। इसके बाद दोनों उसे ढूंढते हुए मुरादाबाद पहुंच गए, काफी तलाश के बाद हुई मुलाकात ...