चतरा, जुलाई 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के रोहमर पुल के समीप बुधवार को एक ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया कि ऑटो रिक्शा गिद्धौर की ओर से पत्थलगड्ढा की ओर जा रहा था। इसी क्रम में रोहमर पुल के समय ध्वस्त सड़क होने के कारण ऑटो रिक्शा नियंत्रित हो गया। जिससे ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में चालक बाल बाल बच गया। जबकि ऑटो रिक्शा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ग्रामीणों की मदद से ऑटो रिक्शा को उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रोमन पुल के समीप करें 500 मीटर तक वर्षा के कारण सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण ग्रामीणों के साथ-साथ छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...