मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी। ऑटो रिक्शा चालकों के सम्मान में परिवहन विभाग के द्वारा कचहरी चा|ैक पर एक समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ियों के सभी कागजात दुरुस्त रखते हुए ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करने वाले 200 ऑटो चालकों को सांसद राधामोहन सिंह ने चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि ऑटो चालक समाज की एक मजबूत कड़ी है। ऑटो के चलते यातायात काफी आसान और सुलभ हुआ है। उनकी समस्याओं को भी सुनकर समाधान का प्रयास करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...