गढ़वा, अप्रैल 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित मिनी बाइपास रोड स्थित मुक्तिधाम धाम के पास ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक सदर थानांतर्गत सुखबाना गांव निवासी 53 वर्षीय संजय कुमार मिश्रा जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित छोटी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी भी थे। वहीं घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित बैल बाजार निवासी 35 वर्षीय शिव कुमार प्रजापति और गढ़देवी मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय अजय ठाकुर शामिल हैं। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि घायल शिवकुमार के पिता की मौत हो गई थी। उसी का घंट टांगने के लिए संजय व अजय ठाकुर साथ में जा रहे थे। उसी दौरान मुक्ति धाम क...