गोरखपुर, अप्रैल 14 -- गोला बाजार। क्षेत्र के गोला-कौड़ीराम मार्ग पर ग्राम ककरही स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज गति ऑटो-रिक्शा के चपेट में आने से बाइक सवार होमगार्ड घायल हो गया। हादसे के बाद चालक अपना ऑटो-रिक्शा लेकर भाग गया। सूचना पाते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल होमगार्ड को सीएचसी गोला पर ले आई, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सेमरी निवासी रामाज्ञा तिवारी होमगार्ड हैं। इस समय उनकी ड्यूटी गोरखपुर यातायात विभाग में लगी है। सोमवार को अपने घर से बाइक द्वारा ड्यूटी करने के लिए गोरखपुर निकले थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...