रिषिकेष, अप्रैल 9 -- देवभूमि ऋषिकेश ऑटो-रिक्शा एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा और महासचिव मोहनलाल को मेयर शंभू पासवान ने पद की शपथ दिलाई। कहा कि ऑटो-रिक्शा शहर में यातायात का मुख्य साधन हैं। उनसे जुड़ी समस्याओं और सुविधाओं के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दूनमार्ग स्थित रुक्मणी माई धर्मशाला में बुधवार को आयोजित शपथ ग्रहण में मेयर शंभू पासवान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने उपाध्यक्ष बलराम पाल, सहसचिव निशांत अग्रवाल और कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल को भी शपथ दिलाई। अध्यक्ष राजेंद्र लांबा ने ऑटो-रिक्शा चालकों के हितों के लिए संघर्ष करने की बात कही। निर्धारित स्टैंड की मांग को भी दोहराया। मौके पर पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, ललित मोहन मिश्र, दीप शर्मा, मदन मोहन शर्मा, सचिन अग्रवाल, पंकज शर्मा, अजय बिष्ट, संजय शास्त्री, जयेंद्र ...