हरिद्वार, जून 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। रोडवेज बस स्टेशन के बाहर सोमवार को ऑटो यूनियन के दो गुटों में मारपीट हो गई। दोनो गुटों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। इसके बाद मारपीट में घायल उपाध्यक्ष के समर्थन में यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष, पदाधिकारी और कुछ सदस्य आ गए। सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि उपाध्यक्ष महेश कुमार के साथ यूनियन के कुछ सदस्यों ने मारपीट की और कार्यालय पर कब्जा कर कपिल विश्नोई को अध्यक्ष घोषित कर दिया। अभी कार्यकाल को तीन महीने शेष थे। उससे पहले ही इस प्रकार का कार्य कर सदस्यों को बाहर किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सदस्यों को धमकाया और मारपीट की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...