दरभंगा, मई 31 -- बहेड़ी। बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी खंगरईटा चोरनिया चौड़ के पास शुक्रवार की अहले सुबह पुलिया के नीचे पड़े युवक का शव देख लोगों के बीच दहशत फैल गई।देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर बहेड़ी थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मृतक की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के ओलियाबाद गांव के मो. जलील के 28 वर्षीय पुत्र मो. शौकत अली उर्फ राजा के रूप में की गयी। वह बघौनी चौक में ऑटो इलेक्ट्रिक मैकेनिक का काम करता था। मृतक के चचेरे भाई सलमान ने घटनास्थल पर शव की पहचान की।घटनास्थल पर जुटे दर्जनों परिजन वहां मौजूद समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र केरसूलपुर कोलाम निवासी मो.तुफैल पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाने लगे। उनका कहना था कि...