लखनऊ, सितम्बर 1 -- यूपी के लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोसाईगंज के नई जेल रोड पर उम्दाखेड़ा में सोमवार को ऑटो 27 साल के ड्राइवर पवन कुमार की हत्या कर दी गई। ऑटो में बैठे पवन के गांव के ही युवक ने कहासुनी के बाद धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को राहगीरों ने पकड़ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। ये घटना गोसाईगंज क्षेत्र का है। जहां मोहनलालगंज के गादियाना के रहने वाला पवन कुमार सोमवार को ऑटो लेकर गोसाईगंज आ रहे था। साथ में गांव का एक युवक भी था। सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह गोसाईगंज के उमेद खेड़ा पहुंचे ही थे, तभी ऑटो में बैठे गांव के ही युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी उसने धारदार हथियार से पवन का गला रेत दिया। चीख पुकार पर राहगीरों को जुटता देख आरोपी भागने लगा। लोगो...