नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ऑटो में सवार युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना आठ नवंबर की है, पुलिस ने 14 नवंबर को मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वेव सिटी में रहने वाले युवराज सिंह के अनुसार आठ नवंबर को वह घर जाने के लिए इंदिरापुरम क्षेत्र के एसजेएम अस्पताल के सामने स्थित फुट ओवर ब्रिज से ऑटो में सवार हुए थे। जैसे ही ऑटो कुछ दूर चला तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया और बाइक दौड़ा दी। ऑटो चालक ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। उन्होंने डायल 112 पर फोन करके घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जर...