प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। जंक्शन से ऑटो पर बैठी महिला के बैग से शातिरों ने लाखों रुपये के आभूषण निकाल लिए। पीड़िता ने पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पूरामुफ्ती निवासी शालिनी पटेल ने पुलिस को बताया कि तीन जून की सुबह जंक्शन से घर के लिए ऑटो पर बैठी हुई थी। तय रूट की जगह चालक दूसरे रास्ते से वाहन ले गया। बैग पीछे रखा दिया। उसी दौरान ऑटो में दो लोग और बैठ गए। पीड़िता जब घर पहुंची तो बैग से आभूषण नदारद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...