गोरखपुर, मई 27 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। बेटी और दामाद के साथ ऑटो में सवार होकर गोरखपुर इलाज कराने जा रही महिला के गले से अज्ञात महिलाओं ने चेन चोरी कर ली। मेडिकल कॉलेज के पास ऑटो से उतरने पर चेन चोरी होने की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। गुलरिहा पुलिस अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर है। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के सोहसा बांसपार निवासी रंजय कुमार पटवा का आरोप है कि मां रुकमीना और बहन पूनम को लेकर बहनोई गुड्डू छपिया चौराहे से सुबह नौ बजे गोरखपुर दवा कराने निकले थे। रास्ते में श्यामदेउरवा चौराहे पर कुछ अज्ञात महिलाएं ऑटो में सवार हो गईं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर ऑटो रुकी तो जानकारी हुई कि मां के गले से चेन चोरी हो गई। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर अज्ञात ...