फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। ऑटो में सवार एक महिला के गले से किसी ने करीब डेढ़-दो तोले सोने की चेन चोरी कर ली। घटना उस समय हुई जब वह ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रही थी। उसे शक है कि उसकी सोेने की चेन ऑटो में सवार दो अन्य महिलाओं ने चोरी की है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदर्श नगर ऊंचा गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी शकुन्तला ने बताया कि 22 अप्रैल को वह रेवाडी से बल्लभगढ़ बस स्टैँड पर उतरी। उसके बाद वह राजा नाहर सिंह गेट से घर जाने के लिए ऑटो में बैठी। उनके साथ पिछली सीट पर दो लेडिज और उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था। जब वह ऑटो से उतरकर अपने घर वापिस चलने लगी तभी उसने पाया कि उसके गले में सोने की चेन नहीं थी। जिसका वजन करीब डेढ से दो तोले था। उसे शक है कि उसकी चेन ऑटो में बैठी महिलाओं ने चोरी की है। महिलाआ...