गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में कोयल एंक्लेव के पास ऑटो में सवार एक छात्रा से बाइक सवार युवक ने गुरुवार शाम को मोबाइल फोन छीन लिया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोनी के बलराम नगर निवासी मोहिनी वर्मा दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि बीती गुरुवार शाम वह कॉलेज से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रही थीं। कोयल एंक्लेव के पास पीछे से आए बाइक सवार ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। मोबाइल के कवर में कॉलेज का आईडी कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज भी रखे थे। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार स...