कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में ऑटो में सवारी बनकर पहले से बैठी महिलाओं ने एक महिला का पर्स काटकर लाखों की कीमत के जेवर उड़ा दिए। घर पहुंची महिला ने जब जेवर गायब देखे तो उनके होश उड़ गए। आरोप है कि शिकायत पर थाने से टरका दिया गया, तब उन्होंने डीसीपी दक्षिण से न्याय की गुहार लगाकर मुकदमा कराया। चकेरी के देहली सुजानपुर भवानी नगर निवासी शिवानी द्विवेदी के अनुसार, 12 अक्टूबर को वह किसी काम से बर्रा गई थीं। काम निपटाने के बाद बर्रा बाईपास से ऑटो में सवार होकर घर के निकली थी। जबकि, ऑटो में पहले तीन महिलाएं बैठीं थीं, इस दौरान चालक ने खिसकने की बात कहते हुए उनके बगल में बैठा दिया। बर्रा से ऑटो सीधे चलने के बाद कोयला नगर अंडरपास के पहले रुकवाया। घर पहुंचने पर जब पर्स देखा तो वह ब्लेड से कटा हुआ नजर आया। उसमें रखा सोने का हार,...