गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को ऑटो में सवार एक महिला का मंगलसूत्र छीनकर भाग रही महिला चोर को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भिजवा दिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पर्दिलपुर निवासी गोविंद की पत्नी रंजना सोमवार को निजी कार्य से घर से निकली थीं। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहा से ऑटो पकड़ा। ऑटो में उनके बगल में एक महिला बैठी थी। मोहद्दीपुर चौराहा के पास पहुंचने पर वह महिला अचानक उतर गई। रंजना को शक हुआ, उन्होंने अपने गले पर हाथ लगाया तो मंगलसूत्र गायब मिला। उन्होंने शोर मचाते हुए पीछा किया, जिससे राहगीर इकट्ठे हो गए और महिला को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए मंगलसूत्र वापस कर दिया। रंजना ने कैंट थाने में तहरीर दी, जहां पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जे...