प्रयागराज, मई 12 -- बदमाशों ने एक महिला के बैग से रुपये और सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। दारागंज पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। करछना निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका अपने भाई के साथ लखनऊ से तीन मई की दोपहर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पहुंची थी। आरोप है कि स्टेशन से नए यमुना पुल के लिए एक ऑटो किराए पर लिया। बैग को पीछे की सीट पर रख दिया था। नए पुल से दूसरे ऑटो में सवार होकर पत्नी घर आ गई। थोड़ी देर बाद बैग खोलकर देखा तो उसमें से दस हजार रुपये और लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...