जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। शहर में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए ऑटो चालक अरुण कुमार दास ने एक यात्री का खोया सामान सुरक्षित लौटाने की पहल की है। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सोनारी एयरपोर्ट के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, मोहित शर्मा नामक व्यक्ति सोनारी एयरपोर्ट से ऑटो में साकची गोलचक्कर जा रहे थे। जल्दबाजी में उतरते समय वे अपना झोला ऑटो में ही भूल गए। उस झोले में उनके कारोबार से जुड़े जरूरी औजार जैसे ड्रिल मशीन, टाइल्स कटर और अन्य सामग्री रखी थी। ऑटो चालक अरुण कुमार दास ने झोले को देखकर तुरंत सुरक्षित रख लिया और मीडिया के माध्यम से अपील की है कि सामान के वास्तविक मालिक उनसे संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...