जमुई, अगस्त 12 -- झाझा । नगर संवाददाता एक ऑटो में बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस घटना में मासूम सहित दो महिला घायल हो गईं। घटना चांय गांव की है। बताया जाता है कि ऑटो में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें ऑटो पर सवार एक छह माह की बच्ची सहित उसकी मां और फुआ घायल हो गईं। सभी घायलों को इलाज के लिए डायल 112 की पुलिस टीम ने रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।चांय से आटो से झाझा बाजार खरीददारी के लिए दोनों महिलाएं जा रही थी। घायल की पहचान चांय गांव की रहने वाली शुभागिनी कुमारी /21वर्ष चांय उनकी 6 माह की बच्ची लाड़ली कुमारी और ननद किरन कुमारी के रूप में हुई है। घायल शुभागिनी ने बताई कि हम लोग ऑटो से झाझा आ रहे थे तभी बोलेरो ने टक्कर मार दिया। हालांकि बोलेरो भागने की कोशिश करने लगा बावजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो में ट...