गाज़ियाबाद, जून 5 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की खन्ना नगर कालोनी स्थित रेस्टोरेंट के पास दिल्ली सहारनपुर रोड पर बाइक सवार दो बदमाश ऑटो सवार युवक का मोबाइल छीन कर फरार हो गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पूजा कालोनी में अब्दुल करीम रहते है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली स्थित एक निजी बैंक में नौकरी करते है। 22 मई रात करीब दस बजे वह ऑटो से अपने घर जा रहे थे। जब ऑटो खन्ना नगर कालोनी में रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा तो मोबाइल पर भाई की कॉल आई। भाई से बात करने के बाद मोबाइल उनके हाथ में था। तभी सफेद रंग की बाइक पर आये दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गये। ऑटो चालक ने बदमाशों को पीछा किया लेकिन तब तक दोनों आखों से ओझल गये। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार...