संवाददाता, जून 14 -- यूपी में कानपुर के कर्नलगंज में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। जहां 22 साल का मुस्लिम युवक ग्यारहवीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर फतेहपुर से अहमदाबाद ले जाने की फिराक में था। गनीमत रही कि, ऑटो में सवारी बनकर बैठे दोनों की बातचीत के दौरान चाेरी पकड़ी गईं। फिर चालक ने बजरंग दल काे मामले की जानकारी देेने के साथ ऑटो थाने में खड़ी कर दी। फतेहपुर के कृष्ण बिहारी नगर निवासी व्यापारी की 16 वर्षीय बेटी ग्यारहवीं की छात्रा है। पिता के अनुसार इस दौरान इलाकाई तासुब उर्फ ओवैस ने बेटी का पीछा व मीठी-मीठी बाताें के जरिए जाल में फंसा लिया। शातिर तासुब ने बेटी का ब्रेनवॉश कर अपने साथ भगा ले जाने की योजना बनाईं। गुरुवार रात वह परिवार समेत सो रहे थे। तभी शुक्रवार भाेर आरोपित बेटी को भगा ले जाने के बाद झकरकटी पहुंचा। जहां उन्होंने ऑटो म...