नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ऑटो में बैठी सवारी को सुनसान इलाके में ले जाकर 20 हजार रुपये लूट के मामले में बुराड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन और 10 हजार रुपये भी बरामद किए। डीसीपी राजा बांठिया ने सोमवार को बताया कि बिहार के समस्तीपुर निवासी विकास 12 अगस्त को सुबह कश्मीरी गेट बस अड्डे आया। यहां उसे एक ऑटो चालक मिला, जिसमें पहले से सवारी बैठी थी। चालक ने डेढ़ सौ रुपये में टिकरी बार्डर लेने जाने की बात कहकर उसको बैठा लिया। बुराड़ी-मुकुंदपुर रोड पर चालक और उसमें बैठी सवारी ने विकास से रुपये लूट लिए और उसको पीटकर भगा दिया। शिकायत पर बुराड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी योगेश और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि दोनों रात को यात्रियों से लूटपाट करते हैं।

हिंद...