पटना, अप्रैल 9 -- खगौल पुलिस ने ऑटो में बिठाकर हथियार दिखाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले आटो गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दानापुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह के यात्रियों को ऑटो में बिठाकर उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर लूट लेते थे। आरोपितों के पास से एक नकली पिस्टल, चाकू, तीन हजार नकदी और घटना में प्रयुक्त दो ऑटो बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान मनेर का विक्की कुमार, गड़ाखाना खगौल के विकास कुमार, सबजपुरा फुलवारी के शिवम कुमार, सोनू राम, छोटू कुमार, बदलपुरा खगौल के तिजु कुमार, शुभम कुमार सिंह एवं न्यूसबजपुरा फुलवारीशरीफ का रहने वाले सागर कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और कई के खिलाफ थानों में केस दर्ज हैं। विक्की और विकास गिरोह के मास्टर माइंड हैं। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताय...