आगरा, सितम्बर 21 -- ऑटो में बैठाकर सवारी से लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग के तीन शातिरों को सिकंदरा पुलिस ने पनवारी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयोग किया गया ऑटो बरामद किया है। आरोपितों ने 19 सितंबर की रात को हुई लूट की घटना कबूली है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 18 सितंबर की रात आरोपितों ने जपनाम हॉस्पिटल के पास सवारी को ऑटो में बिठाकर मोबाइल और पैसे लूटे थे। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश को टीम लगाई थी। रविवार को आरोपित कन्हैया, पवन, भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने ही सवारी से लूट की थी। पैसे आपस में बंटा लिया। बचे पैसों से तमंचा खरीदा। जिससे वह लोगों को डराते थे। पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों को जेल भेज दिया ...