नई दिल्ली, जुलाई 20 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ऑटो की आगे वाली सीट पर बैठा है। उसने अपना पिटबुल डॉग पीछे की ओर बैठा रखा है। कुत्ता बगल बैठे बच्चे को काटने लगता है। वह बार-बार कहता है कि अंकल बचा लो। इसके बावजूद वह हंसता रहता है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी के हाथ में कुत्ते का पट्टा है। इसके बाद भी वह डरते हुए बच्चे को देखकर खुश हो रहा है और कुत्ते को बाहर नहीं खींच रहा है। बच्चे कुत्ते से डरकर चीखता है। कुत्ता उसके हाथ में काटता है और फिर चिन पर काटने की कोशिश करता है। बच्चा किसी तरह ऑटो से कूदकर भागता है तो आरोपी कुत्ते को छोड़ देता है। वह बच्चे को दौड़ाने लगता है। यह वीडियो मानखुर्द इलाके का है। 🚨 SHOCKING & SHAMEFUL Man...