गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में ऑटो से जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूट लिया और फरार हो गए। पर्स में महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। 30 नवंबर को हुई घटना के संबंध में नंदग्राम पुलिस ने तीन दिसंबर को केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में रहने वाली रूचि जैन का कहना है कि 30 नवंबर को वह बेटे के साथ दिल्ली से लौटकर हिंडन मेट्रो स्टेशन पर उतरी थीं। शाम करीब सवा सात बजे वह ऑटो से घर के लिए रवाना हुईं। कुछ ही मिनट बाद सिटी फोरेस्ट से पहले बाइक सवार दो बदमाश ऑटो के करीब आए और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़िता के मुताबिक बाइक चला रहा युवक काली कमीज और पीछे बैठा युवक स्काई-ब्लू कमीज पहने था। वारदात इतन...