बदायूं, जुलाई 21 -- जिला महिला अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के बाद घर लौट रही महिला की सोने की चेन ऑटो में सफर के दौरान चोर ने तोड़ ली। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोर की तलाश में जुटी है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दातागंज तिराहे के पास का है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के अहोरामई गांव के रहने वाले पनजीत की पत्नी स्वाति रविवार को जिला महिला अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार पुष्पेंद्र की पत्नी बबली को देखने आई थीं। लौटते समय उन्होंने पुलिस लाइन चौराहे से ऑटो पकड़ा। ऑटो में पहले से कुछ अन्य सवारियां भी थीं। दातागंज तिराहे के पास पहुंचने पर एक युवती ऑटो से उतर गई। तभी स्वाति को एहसास हुआ कि उनके गले से सोने की चेन गायब है। उन्होंने तत्काल जवाहरपुरी पुलिस चौकी में तहरीर देकर शिकायत की। स्वाति ने पु...