गुड़गांव, सितम्बर 19 -- सोहना, संवाददाता। सोहना में एक गर्भवती महिला ने ऑटो-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद स्थानीय नागरिक अस्पताल ने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का फैसला किया है। यह फैसला तब आया जब शुरुआत में अस्पताल स्टाफ पर जन्म प्रमाण पत्र देने से इनकार करने का आरोप लगा था। गुरुग्राम के अखलीमपुर गांव की रहने वाली संगीता, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की हैं, सोहना आ रही थीं। सोहना के दमदमा चौक पर उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया। ऑटो चालक तुरंत उन्हें नागरिक अस्पताल ले गया, जहां डिलीवरी वार्ड के नर्सिंग स्टाफ ने ऑटो में ही बच्चे की नाल काटी और मां-बच्चे को वार्ड में भर्ती किया। बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब संगीता के साथ मौजूद महिला सुधा ने आरोप लगाया कि अस्...