गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर के रायपुर गांव की कलावती देवी का एक बड़ा कीमती सामान से भरा बैग बुधवार शाम को ऑटो में ही छूट गया। इस बैग में ढाई लाख रुपये के गहने थे। जब कलावती देवी घर पहुंची और उन्हें बैग गायब होने का पता चला, तो उन्होंने तुरंत चिलुआताल पुलिस को खबर दी। मामला पीपीगंज पुलिस चौकी के पास आया, और चौकी प्रभारी गौरव तिवारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। फुटेज की मदद से पुलिस ने उस ऑटो की पहचान कर ली। इसके बाद, पुलिस ने ऑटो चालक से संपर्क किया और गहनों से भरा बैग सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने बैग कलावती देवी को वापस सौंप दिया है। अपने कीमती जेवरात वापस पाकर कलावती देवी ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया और साथ ही ईमानदार ऑटो चालक को 500 रुपये का इनाम देकर उसकी सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस...