वाराणसी, जुलाई 3 -- वाराणसी। सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर सिगरा में तैनात पुलिस ने मुकीमगंज की आरती को उनका गहनों से भरा बैग ढूंढ़कर उन्हें सुपुर्द किया। एक जुलाई को आरती कैंट स्टेशन से रथयात्रा के लिए निकलीं। चेन, चांदी का कड़ा, अन्य गहने, रुपये, कपड़े भरा बैग ऑटो में छूट गया। उन्होंने गुहार लगाई। सिटी कमांड सेन्टर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश सिंह और उनकी टीम ने ऑटो की पहचान करते हुए बैग वापस दिलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...