बांका, सितम्बर 20 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना की पुलिस ने शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट पर एक ऑटो में छुपा कर ले जा रहे विदेशी शराब की खेप को बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने शुक्रवार को चेकपोस्ट के समीप गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो के सीट के नीचे बने गुप्त तहखाने से 61 बोतल विदेशी शराब बरामद किया,जबकि दिव्यांग शराब तस्कर सह ऑटो चालक को भी दबोच लिया।जानकारी देते हुए एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेकपोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी।इसी दौरान गोड्डा की ओर से आ रहे एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई।चालक सीट के नीचे बने बॉक्स से शराब की खेप मिली। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के बाघमारी निवासी प्रमोद कुमार सिंह पिता बलदेव सिंह के रूप में हुई है।उसके पास ...