सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- पुपरी, एसं। पुपरी मलंग स्थान रोड में संदिग्ध स्थिति में बुधवार को रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव एक ऑटो में पाया गया। मृतक की पहचान चैनपुरा गांव के वार्ड-7 निवासी जवाहर राय के पुत्र संजय राय (42) के रूप में की गई। चैनपुरा गांव के अजय राय अपनी ऑटो मलंग स्थान रोड में लगाकर कुछ काम करने चले गए। जब वापस आया तो संजय को गाड़ी में बेहोश पड़ा देखा। इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन ने संजय को निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर सरकारी अस्पताल ले गए। वहां भी मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने आशंका जाहिर की है कि जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई है। पुपरी पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...