आगरा, सितम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर चोट आ जाने कारण बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। थाना सिढ़पुरा के गांव जलीलपुर कटेरा निवासी हाकिम सिंह पुत्र फूल सिंह (55) गंजडुंडवारा से अपने गांव जा रहे थे। तभी एटा रोड पर तेज रफ्तार ऑटो उनकी बाइक से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक हाकिम सिंह राशन डीलर थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ऑटो को पुलिस ...