गोपालगंज, नवम्बर 21 -- गोपालगंज। एनएच-27 के सर्विस रोड पर अरार मोड़ से हजियापुर जाने वाली सड़क पर एसपी कोठी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे एक ऑटो में तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार भैंसही गांव निवासी जयनंदन दूबे की 9 वर्षीय बेटी साक्षी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। स्कूली बच्चों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...