बलिया, दिसम्बर 13 -- रामगढ़। इलाके के सुघर छपरा के पास शनिवार को ऑटो-बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गये। दोनों को नजदीक के पीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। बैरिया थाना क्षेत्र के प्रसाद छपरा निवासी 36 वर्षीय मिथिलेश और 29 वर्षीय नागेंद्र बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी बीच बैरिया की ओर से जा रही ऑटो से एनएच 31 पर सुघर छपरा मोड़ के पास टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक ऑटो लेकर भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को पीएचसी गंगापुर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सीएचसी सोनबरसा रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य के डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...