सीतामढ़ी, नवम्बर 22 -- चोरौत। चोरौत-भीट्ठामोड़ एनएच 227सी पथ में डुबरबन्ना चौक से आगे ऑटो व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बाइक सवार 2 लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वही घायल ऑटो चालक व उसमें सवार सवारी सहित 4 लोगों का उपचार नीजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा है। बेहतर इलाज के लिए रेफर किए गए दोनों की पहचान पुपरी गांव के सुकन साह के 35 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार तथा परिगमा पंचायत के योगिया गांव के बिलटू मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र महेश मुखिया के रुप में की गयी है। पीएचसी चिकित्सक के द्वारा घायल दोनों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। बताया जात...