गंगापार, जून 5 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के सामने बुधवार देर रात ऑटो व बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक व उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हो गए। आमगोदर निवासी 22 वर्षीय पीयूष शुक्ला, पुत्र राजेश शुक्ला अपनी बुआ 60 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी कल्लू पंडित निवासी गुड़िया तलाब शंकरगढ़ को बाइक से आमगोदर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर मौक...