आदित्यपुर, दिसम्बर 11 -- आदित्यपुर, संवाददातदा। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो प्रोफाइल यूनिट-3 में बुधवार को श्रमिकों का असंतोष फूट पड़ा। पांच सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों मजदूर जेएलकेएम के आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। आंदोलन से यूनिट में उत्पादन आंशिक रूप से ठप रहा। मजदूरों ने आरोप लगाया कि वर्षों से प्लांट में न्यूनतम वेतन अधिनियम और सामाजिक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हो रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में सरकारी मानदंड के अनुसार न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, ईएसआई, बोनस की सुविधा, सभी श्रमिकों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने, वार्षिक वेतन वृद्धि और काम से हटाए गए दो मजदूरों प्रदीप नंदी एवं पुइतु मुखी की बहाली शामिल थी। महतो ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस बीच प्रबंधन, जेएल...