कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर, संवाददाता। बजरिया के बकरमंडी ढाल के पास स्थित ऑटो पार्ट्स के गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। लपटों के बीच दूसरी मंजिल में फंसे वृद्ध दिव्यांग मकान मालिक को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही आग पर काबू पाया। बकरमंडी निवासी 76 वर्षीय दिव्यांग मोहम्मद रशीद के दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में हीरा लाल साजनानी की डायमंड ऑटो पार्ट्स नाम से दुकान है। प्रथम तल में उनका गोदाम है। दूसरी मंजिल पर रशीद अपने छोटे बेटे इमरान के साथ रहते हैं। शनिवार दोपहर गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इंजन ऑयल, प्लास्टिक व गत्ते होने की वजह से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने दमकल व बजरिया पुलिस को सूचना दी। केस्को को फोन कर बिजली की सप्लाई बंद करवाई। आग की वजह से मकान में धुआं भरने के ...