लखनऊ, सितम्बर 8 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। गोसाईंगंज में रविवार देर रात ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। लपट देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची एक दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। गोसाईंगंज बस स्टॉप के पास रहने वाले मोहम्मद शादाब घर में ही ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। शादाब के मुताबिक रोज की तरह वह रविवार को रात नौ बजे दुकान बंद कर पीछे के हिस्से में घर में आ गए। रात करीब 12 बजे पड़ोसी ने दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी। किसी तरह उन्होंने शटर खोला तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी। उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख पुलिस और दमकल को सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस कर्मी और अग्निशमन कर्मी एक दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू ...