फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- थाना फरिहा क्षेत्र में चोरों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान पर खड़े वाहनों का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार ने कबाड़िया सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी के क्षेत्र नगला बंशी निवासी मनमोहन सिंह पुत्र करन पाल फरिहा में कोटला रोड पर ऑटो पार्ट्स की दुकान करता है। उसकी दुकान के बाहर कई वाहन सही होने को खड़े है। वहां से चोरों ने खड़े वाहनों से एक्सल, जैक, हैड, हब, सेल्फ, अल्टीनेटर, टायर तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी से दुकानदार परेशान हो गया। दुकानदार ने चोरों के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया। जब दुकानदार ने अपने सामान की तलाश शुरू की तो उसका सामान अभिषेक कबाड़िया की दुकान पर मिला।मामले में मोहन पुत्र सुरेश चंद्र कठेरिया,अंकित पुत्र संतोष दिवाकर,अतुल कुमार पुत्र शिव लाल तथा अभिषेक पुत्र अमर सिंह निवासी सूर...