मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- पारू। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पेट्रोल पंप के सामने स्थित ऑटो पार्ट्स एंड टायर दुकान से मंगलवार की देर रात चोरों ने चार लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली। मामले को लेकर पारू दक्षिणी मझौलिया निवासी दुकानदार अमरजीत कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया। बुधवार की सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर गया तो देखा कि सामान गायब था। उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...