संभल, फरवरी 24 -- चन्दौसी। कोतवाली के शाहबाद अड्डे पर चोरों ने रविवार रात आटोपार्टस की दुकान में नकब लगा लिया। चोर नकब लगाकर दुकान से नगदी समेत करीब सवा लाख की चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई। सीता रोड निवासी सुशील कुमार गुप्ता पुत्र शिशुपाल गुप्ता की शाहबाद अड्डे पर आईटीआई की दुकानों में हरिबाबा नाम से आटोपार्टस की दुकान है। रात रविवार की देर शाम सुशील कुमार दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आठ बजे सुशील कुमार के बेटा अभिषेक दुकान खोलने पहुंचा। जब उसने दुकान खोली तो दीवार में नकब लगा देखा और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता दुकान पर पहुंचे और चोरी गए सामान की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चोर दुकान में नकब लगाकर 20 हजार की नगदी, 3...