सिमडेगा, अप्रैल 15 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के किनिरकेला के निकट रविवार की रात ऑटो पलटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान अमृत सिंह के रुप में की गई है। बताया गया कि अमृत बाड़ीबिरिंगा गांव में अपने रिश्तेदार के यहाँ मेहमान आया था वह रिश्तेदार महेश सिंह के साथ ऑटो से लचरागढ़ घूमने गया था। इस दौरान वापस लौटने के क्रम में किनिरकेला के निकट संतुलन बिगड़ने से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अमृत घायल हो गया। घटना के बाद घयल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...