बांका, नवम्बर 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शाहकुंड पथ के बादशाहगंज चौक पर सोमवार को ऑटो पलटने से उस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरदौरी गांव के युगल पासवान तथा पवई गांव के दीपक दास अपनी पत्नी दुर्गी कुमारी एवं तीन वर्षीय पुत्र साजन कुमार के साथ ऑटो से अमरपुर से अपने गांव जा रहे थे। बादशाहगंज चौक के समीप पहुंचते ही सामने से अचानक एक बाइक आ गई, उसे बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...